-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बैरिया शाखा द्वारा कराया गया योगाभ्यास
-बाबा लक्ष्मण दास इंटर कालेज बैरिया के बगल में योग दिवस पर बही योग की गंगा
शशिकांत ओझा
बलिया : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे जिले में प्राणायाम और योग का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी क्रम में इस प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया की प्रमुख राजयोगिनी बीके पुष्पा दीदी व बीके समता दीदी ने बाबा लक्ष्मण दास इंटर कॉलेज बैरिया के बगल में कैंप लगाकर दर्जनों भाई बहनों को प्राणायाम औऋ योग का अभ्यास कराया।
योग सिखलाते हुए बीके पुष्पा दीदी ने कहा की स्वस्थ जीवन, स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश के लिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन सुबह योग और प्राणायाम करना चाहिए। प्राणायाम करने से मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है और योग करने से शरीर पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है। राजयोगिनी बीके समता दीदी ने कहा कि आजकल भाग दौड़ की जिंदगी में हर व्यक्ति टेंशन और डिप्रेशन में जी रहा है।
इसलिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया के द्वारा निशुल्क फ्री में प्रतिदिन रोज सुबह और शाम राजयोग की शिक्षा दी जाती है। राजयोग से आत्मा और परमात्मा का मिलन होता है। आत्मा जागृत होती है, और शक्तिशाली बनतीं है। जिससे पूरा समाज क्षेत्र घर-घर के सभी भाई-बहन, माता-पिता युवा स्वस्थ समृद्ध और सुखी रहते हैं। इस दौरान राज योगी बीके अजय भाई, राजू भाई, श्रीराम भाई, भोला भाई, गौरव कुमार, अनिल सिंह सहित दर्जनों की संख्या में बीके भाई बहन मौजूद रहे। सभी लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्राणायाम और योग का अभ्यास किया।