Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

मकर संक्रांति पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की आध्यात्मिक प्रदर्शनी

शशिकांत ओझा

बलिया : मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को हुकुम छपरा गंगा घाट पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया के द्वारा नैतिक मूल्यों के उथान के लिए आध्यात्मिक प्रदर्शनी कैम्प लगाया गया। 

आयोजन के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत गंगापुर के प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव व विशिष्ठ अतिथि रामगढ़ चौकी प्रभारी मिथलेश कुमार तिवारी व धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव रहे। नैतिक मूल्य  आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि उमेश यादव ने  फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया । इसके बाद ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया की प्रमुख राजयोगिनी पुष्पा दीदी समता दीदी ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम व ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया ।

इसके बाद उप संचालिका समता दीदी ने सभी अतिथियों सहित अनेको महिला पुरुष  तथा गंगा घाट पर सुरक्षा में  मौजूद पुलिस कर्मियों को भी प्रदर्शनी में ईश्वरीय ज्ञान व राजयोग मेडिटेशन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। पुष्पा दीदी ने मकरसंक्राति की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आज के दिन गंगा स्नान व दान के साथ साथ ज्ञान स्नान भी जरुरी हैं । उन्होंने बताया कि आज हमें संकल्प के साथ अपने मन के अंदर  की सारी बुराइयों को समाप्त करना चाहिए ।

संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने के महत्व के बारे में बताया कि अपने मन की डोर परमात्मा के हाथों में देकर जीवन रुपी पतंग को उड़ाए।  मौके पर मौजूद लोगों ने इस  आध्यात्मिक प्रदर्शनी को खूब सराहा। इस दौरान राजयोगी बीके अजय भाई, भोला भाई, राजुभाई , अर्जुन भाई, श्रीराम भाई, सतेंद्र भाई, अनिल भाई , अमर भाई , सोनु भाई  बीके प्रियंका बहन, बीके नीतू बहन, कमल माताजी, कंचन बहन, आशा माताजी, बीके रेखा बहन, पूनम बहन, नीलम बहन सहित सैकड़ो भाई बहन मौजूद रहे ।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking