Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

आकाशीय बिजली ने जिले में चार की ली जान,.एक को झुलसा

-प्राकृतिक आपदा

-बैरिया, सिकंदरपुर, नगरा थाना क्षेत्र में वज्रपात से हुई मौतें, रसड़ा थाना क्षेत्र में झुलसी वृद्धा

बलिया : जिले में पिछले दो दिनों से किसानों को राहत देने के लिए प्रकृति का तोहफा बारिश तो हो रही है पर उसी के साथ चमक साथ साथ गिर रही आकाशीय बिजली लोगों की जान भी ले रही है। जिले में पिछले दो दिनों में प्राकृतिक प्रकोप आकाशीय बिजली से चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक महिला झुलस गई है। महिला का ईलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक झमाझम बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने चार लोगों की मौत होने का समाचार है। एक वृद्घा के झुलस जाने की बात भी सामने आयी है। झुलसी वृद्धा का उपचार चल रहा है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से संतोष बारी (27) पुत्र पारस बारी रामपुर बैरिया, रामभजन शाह निवासी विशुनपुरा बैरिया, रमेश सिंह पुत्र चंद्रशेखर सिंह निवासी मुइया सिकंदरपुर तथा नगरा थाना क्षेत्र के अतरौल करमौता गांव निवासी बब्बन राजभर (60) की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अतरसुआं गांव के डेरा पर पुरवे में बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से शांति देवी (62) पत्नी रामु राम झुलस गयी।   

दो भैंस की जान भी लिया बज्रपात ने

वज्रपात से दो किसानों के व्यापक क्षति का समाचार है। दो भैंसों की जान भी आकाशीय बिजली ने ली है। थाना नरही क्षेत्र के इच्छा चौबे का पूरा गांव निवासी बीरबल यादव एवं गोपाल यादव की भैंस गांव के सामने दियारे में चरने के लिए गई थी। सुबह गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दोनों भैंसों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि दोनों भैंसों की कीमत एक लाख से अधिक ही थी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking