-प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर
-विद्यालय की सहायक अध्यापक अंजली तोमर बच्चों के दिल दिमाग में डाल रहीं नई नई चीजें
बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा तो बेहतर दी जाती है पर बच्चों के दिल दिमाग में प्राइवेट स्कूल के बच्चों की तरह कुछ नया नहीं पड़ पाता है। जिले के कुछ विद्यालय और कुछ शिक्षक ही ऐसा कर बच्चों के भविष्य को बेहतरी से संवारते हैं। जिले में उन शिक्षकों को सम्मान भी बहुत मिलता है और उनकी महत्ता भी है। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज का प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर भी प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर बच्चों के दिमाग में नया डालने वालों की श्रेणी में आ गया है। विद्यालय की अध्यापक अंजली तोमर ऐसा बेहतरी से करतीं दिख रही हैं।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर की सहायक अध्यापिका अंजली तोमर द्वारा क्राफ्ट पेपर के माध्यम से पक्षियों और जानवरों को निर्मित करने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन से पूर्व खुद चित्र बनाकर बच्चों को दिखाया और समझाया फिर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सभी बच्चों ने बहुत ही मनोयोग से भाग लिया और अपने हुनर को दिखाया भी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव द्वारा बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।