-प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर
-कक्षाध्यापिका अंजली तोमर ने बच्चों को दिया टीशर्ट और कलम
शशिकांत ओझा
बलिया : प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र (हनुमानगंज) में शनिवार को कक्षा 5 के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन कक्षाध्यापिका अंजली तोमर ने किया। सर्व प्रथम बच्चों ने मिलकर अपने क्लासरूम को सजाया संवारा और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
मिस फेयरवेल के लिए कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अंशु और मिस्टर फेयरवेल के लिए सवरू का चुनाव किया और उनको ताज पहना कर उनको सम्मानित किया। उसके बाद सभी बच्चें झूमे और थिरके बच्चों को भी स्कूल से जाने का अफसोस हो रहा था। बच्चों का कहना था कि काश इस विद्यालय में आगे तक की भी कक्षाएं होती तो बहुत ही अच्छा होता। किसी भी शिक्षक के लिए यह सबसे बड़ा उपहार है। अंजली तोमर ने सभी बच्चों को उपहार के रूप में टी शर्ट प्रदान किया साथ ही सभी को एक एक कलम भी प्रदान की और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कहा कि आप सभी अपने जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करें आप सभी का जाना मन को विचलित कर रहा है लेकिन जीवन में कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है। आप सभी की याद हमेशा मन मस्तिष्क में बनी रहेगी जिस दिन से मैं इस विद्यालय पर कार्यभार ग्रहण किया उसी दिन से इन बच्चों से मेरा साथ है और आज तीन वर्ष बाद स्कूल से विदा हो रहे है। मन बहुत ही उदास है लेकिन जीवन का यह हिस्सा है मैं विगत तीन वर्षो से सभी बच्चों को अपना बच्चा समझकर इनको अच्छी से अच्छी तामिल प्रदान किया और आगे भी करती रहूंगी। आप सभी लोगो को जब भी मेरी जरूरत होगी आप मेरे पास आ सकते है। मैं हर पल इन कल के भारत के कर्णधारों के समर्पित रहूंगी क्योंकि देश के निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है शिक्षक सृजनहार होता है। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने भी सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए और सभी बच्चों को यह संदेश दिए कि जीवन में आप कुछ बनकर अपने स्कूल ,अभिभावक और जनपद का नाम रोशन करें। आप अपने जीवन एक नेक इंसान बनें यही मेरी कामना है। आज आप सभी का इस तरह जाना मन को भारी कर दे रहा है। अंत में सभी का मुंह मीठा कर अंक पत्र और स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए विदा किया। जाते समय सभी बच्चों के आंसू थे वह पल बहुत ही मन को व्यथित करने वाला था यह पल गुरु शिष्य के रिश्ते को संदर्भित करने वाला था। अपने प्रिय शिक्षिका अंजली तोमर से अगल होने का गम हर बच्चों के मन में था बार बार उनसे लिपट कर रो रहे थे।