

-रामपुर तिराहे की घटना
-सपा जिलाध्यक्ष विधायक संग्राम यादव और पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी पहुंचे मौके पर

शशिकांत ओझा
बलिया : चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे पर स्थित पुर्व मंत्री शारदानन्द अंचल की आदमकद प्रतिमा को बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी होते ही इलाके में अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर सपा जिलाध्यक्ष विधायक संग्राम यादव, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी सहित एडीएम डीपी सिंह, एडिशनल एसपी कृपाशंकर मौके पर पहुंच गए।
मौके सपा के जिलाअध्यक्ष विधायक संग्राम यादव, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, बैरिया के विधायक और पूर्व मंत्री शारदानन्द अंचल के पुत्र जयप्रकाश अंचल, समाजवादी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रजनीश यादव ब्लाक प्रमुख बंशीधर यादव, जिला पंचायत सदस्य वीरलाल यादव सहित सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर मौके पर मौजूद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। मीडिया से बात करते हुए पुर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने इस घटना की भर्त्सना करते हुए अपना विरोध जताया साथ इस घटना को अंजाम देने वालो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की। साथ ही पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए तीन दिन का अल्टिमेटम देते हुए कहा संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने की दशा में सोमवार को जिला कार्यालय पर बैठक कर आगे की आन्दोलन तय किया जाएगा। इस सन्दर्भ में जब थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई की जा रही है।