
-बोलीं स्वीप आईकान
-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्रतिमा उपाध्याय पीहू बलिया समाचार से थीं मुखातिब
-कहा निकाय चुनाव में निश्चित ही जनता करेगी आयोग की मंशानुरुप निष्पक्ष मतदान
शशिकांत ओझा
बलिया : लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्वाचन आयोग और राजनीतिक दलों के बीच हमेशा से जंग रही है। आयोग हमेशा निष्पक्ष और अधिकाधिक मतदान की वकालत करता है तो राजनीतिक दल अपने लाभ और स्वार्थ के लिए मतदाताओं को प्रभावित करते हैं। निकाय चुनाव में निश्चित तौर पर इस बार आयोग अपनी मंशा में पूरी तरह सफल होगा। नए और पुराने मतदाता सर्वाधिक और निष्पक्ष मतदान करेंगे। उक्त बातें स्वीप आईकान राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रतिमा उपाध्याय पीहू ने कहीं। प्रतिमा उपाध्याय “पीहू” न्यूज पोर्टल “बलिया समाचार” से मुखातिब थीं।


पीहू ने कहा कि आयोग इस बार पूरी ईमानदारी से मतदाता सूची को तैयार करवा रहा है। ऐसे किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं रहेगा जो अनुचित हो। नई पीढ़ी जिसको पहली बार मतदान करने का मौका मिल रहा है उन्हें लोकतंत्र की महत्ता और मतदान की ताकत का पूरा भान है।

राजनीतिक दल चाहे जितना प्रयास करें वह मतदाताओं को भरमाने और उद्देश्य से भटकाने में सफल नहीं होंगे। स्वीप आईकान तैनात किए जाने के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र की असली मंशा को आम जनता तक पहुंचाना ही मूल उद्देश्य है। प्रतिदिन विद्यालयों में छात्रों को शपथ दिलाया जख रहा है वह स्वयं तो निष्पक्ष मतदान करेंगे अपने अभिभावकों को भी करने के लिए जागरूक करेंगे। बागी बलिया में निष्पक्ष और सर्वाधिक मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसे प्रत्येक दशा में अमलीजामा पहनाना है।