-पंचायती राज दिवस
-ब्लॉक मुख्यालय पर प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह पुन्ना के नेतृत्व में सभी ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
बलिया : पंचायती राज दिवस रविवार को पूरे देश में पूरे भव्यता के साथ मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश के चुने हुए प्रतिनिधियों को संबोधित किया। गसी संबोधन को दुबहड़ ब्लॉक मुख्यालय पर पंचायत प्रतिनिधियों ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह पुन्ना के नेतृत्व में सुना और अमल करने का भी संकल्प लिया।
प्रधानमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए देश के सम्यक विकास में पंचायतों के सहयोग को बताया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार चाहती है कि गांवों के विकास में पंचायतों का ही प्रमुख योगदान हो। इसलिए प्रोजेक्ट बनाने सहित सभी कार्यों का जिम्मा पंचायतों को ही दिया जाना है। प्रधानमंत्री ने एक लक्ष्य भी दिया कहा कुपोषण और एनिमिया से बचाने का जिम्मा सरकार ने उठाया है उसमें पंचायतों को सक्रिय भूमिका अदा करना है। प्रधानमंत्री ने वोकल फार लोकल के मंत्र को विकास का असली सूत्र बताया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुन्ना सिंह के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री को सुना और उसी मुताबिक कार्य को धरातल पर करने का संकल्प भी लिया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) संजय सिंह, खंड विकास अधिकारी गिरीश चंद भारती, सूर्य प्रकाश पांडेय, प्रशांत तिवारी, विवेक सिंह, कालीचरण सिंह, अजीत सिंह, मनु सिंह, मिथिलेश सिंह, सुसिंह, और शिव कैलाश मौजूद रहे।
पंचायतों का योगदान बढ़ाने पर जोर देगी सरकार
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि गांवों के विकास में पंचायतों का एक अहम योगदान हो। उन्होंने कहा कि सरकार कोशिश कर रही है कि गांव के विकास से जुड़े हर प्रोजेक्ट की योजना बनाने और उसके अमल में पंचायत की भूमिका ज्यादा हो।
पीएम ने ग्राम पंचायतों को दिया नया लक्ष्य
पीएम मोदी ने पंचों को संबोधित कर कहा कि ग्राम पंचायतों को अब सबको साथ लेकर एक नया काम करना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कुपोषण, एनीमिया से देश को बचाने का बीड़ा उठाया है उसके लिए आप सबको हर वर्ग के लोगों को जागरुक करना होगा।
पीएम ने दोहराया वोकल फार लोकल का मंत्र
पीएम ने आज अपने संबोधन में वोकल फार लोकल का मंत्र दोहराया। पीएम ने कहा कि भारत का विकास वोकल फार लोकल के मंत्र में छिपा है। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र के विकास की ताकत भी लोकल गवर्नेंस में है। पंचायतों के काम का दायरा भले ही लोकल है, लेकिन इसका प्रभाव वैश्विक होने वाला है।