Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

बलिया के मनियर की टिकुली (बिंदी) को फिर से देश भर में फैलाना चाह रहा शासन

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण जाना हालात

-प्रदेश सरकार की एक जनपद एक उत्पाद योजना में शामिल है बलिया का बिंदी उद्योग

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के एक जनपद एक उत्पाद की योजना के अंतर्गत जनपद के मनियर में बिंदी उद्योग को फिर देश में फैलाने की कवायद जारी है। लगता है फिर से “बलिया की टिकूली” बिंदी को देश में उसके अपने ब्रांड के तौर पर पहचान मिलेगी। इसी क्रम में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने निरीक्षण कर बिंदी उद्योग के हाल-अहवाल को बेहतर तरीक़े से जाना।

 निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि यह उद्योग जनपद में काफी फैला हुआ है लेकिन ट्रेनिंग और मार्केटिंग कौशल की कमी होने के कारण यह उद्योग बड़े पैमाने पर नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में उन्होंने  बिंदी उद्योग का काम कर रहे कारीगरों से इस उद्योग को और अधिक विकसित करने के लिए उनकी राय ली। साथ ही उन्होंने बिंदी बनाने, उसकी पैकेजिंग और मार्केटिंग की जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसी न किसी उत्पाद को बढ़ावा देकर लोगों को रोजगार दिया जाएगा। चूंकि बिंदी उद्योग बलिया का एक महत्वपूर्ण उद्योग है। साथ ही महिलाओं का एक बड़ा वर्ग बिंदी का उपयोग हर दिन करता है इससे पता चलता है की बिंदी  का एक बड़ा उपभोक्ता वर्ग है। इसे और भी बड़े पैमाने पर किया जा सकता है। कहा कि इस गृह उद्योग को और बड़े स्तर पर लाने की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार  कारीगरों को सरकारी सहायता देगी जिससे उनका कौशल विकास हो सके और यह उद्योग प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक फैल सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि बलिया के बिंदी उद्योगपति अपना माल बनारस, पटना, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में बेचते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि बिंदी उद्योग को विकसित करके बलिया में ही उसका बड़ा मार्केट विकसित किया जाए जिससे और लोगों को भी रोजगार मिल सके।  कहा कि इस रोजगार में अधिकतर महिलाएं लगी होती हैं ।अतः इस उद्योग के विकसित होने से महिलाओं के भी जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने जिला उद्योग अधिकारी एसके सिंह से इस संबंध में जानकारी हासिल की कि इस तरह के कितने उद्योग जनपद में चल रहे हैं और उसके विकास के लिए जिला उद्योग विभाग द्वारा कितना प्रयास किया जा रहा है।  बेल्थरा रोड के पूर्व प्रधान राजू यादव ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि वह अपनी जमीन इस उद्योग को स्थापित करने के लिए देंगे। पूर्व प्रधान ने कहा कि अगर जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें सहयोग मिले तो वह इस उद्योग को एक समूह के रूप में शुरू करेंगे। जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रशासन की तरफ से उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।  निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी दीपशिखा सिंह, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र के अतिरिक्त गांव के अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking