Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

कार्यालय में मारपीट को लेकर रोजगार सेवक हुए लामबंद,  ब्लॉक मुख्यालय पर की तालाबंदी

रविशंकर पांडेय 

बांसडीह (बलिया) : स्थानीय ब्लॉक में हुए मारपीट का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। मंगलवार को सभी रोजगार सेवक लामबंद होकर धरना पर बैठ गए। वहीं बीडीओ और कोतवाल ने मौके पर पहुंच कर आश्वासन दिया।

जानकारी के अनुसार विकासखंड कार्यालय पर सोमवार के दिन पिछले दिनों ग्राम सभा शाहपुर निवासी रोजगार सेवक जितेंद्र चौहान के साथ कार्यालय में मारपीट तथा मस्टरोल फ़ाड़ने का मामला प्रकाश में आया था। उक्त मामले में अभी तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज दर्जनों की संख्या में रोजगार सेवकों ने खंड विकास कार्यालय के गेट पर ताला जड़कर कार्य बहिष्कार करते हुए गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। रोजगार सेवक संघ के जिला उपाध्यक्ष मदन कुमार यादव ने कहा कि कार्यालय में रोजगार सेवक के साथ हुई मारपीट के मामले को मैं घोर निंदा करता हूं। इस तरह का रोजगार सेवकों से दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मुहम्मद वशीर ने कहा कि जिला प्रशासन इस पूरे मामले में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। ताकि आगे चलकर इस तरह के रोजगार सेवकों से कोई भी व्यक्ति दुर्व्यवहार न कर सके।

पीड़ित जितेंद्र चौहान ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अब तक न होना उनका मनोबल बढ़ाना कहा जायेगा। ऐसे में दोषियों द्वारा हमें धमकियां भी दी जा रही है। इस मौके पर राकेश यादव, मनोहर लाल यादव, रामबहादुर, अनूप कुमार मौर्या, जितेंद्र कुमार चौहान, निर्भय नारायण मिश्रा, मोहम्मद बशीर, संतोष कुमार, रामाशीष प्रसाद, राधेश्याम प्रसाद ,संतोष कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking