Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

पब्लिक को होने वाला है लाभ, जाने कैसे-कैसे

बलिया : सरकार की कुछ योजनाओं से बलिया के कुछ लोगों को लाभ होने वाला है। सरकार एक सरकारी कार्यालय के लिए भवन तलाश रही है तो कुछ थानों में वाहनों की नीलामी करने वाली है। एक वर्ग विशेष के लिए साक्षात्कार भी आयोजित है ताकि लोगों को लाभ होता रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

इच्छुक भवन स्वामी अपने भवन हेतु करें आवेदन

सहायक उपायुक्त (ए) राज्य कर अधिकारी ने बताया है कि वाणिज्य कर विभाग कार्यालय हेतु 2500 से 3000 वर्ग फुट कवर्ड एरिया वाले भवन की आवश्यकता है। इच्छुक भवन स्वामी अपने भवन संबंधी आवेदन पत्र भवन के मानचित्र (छः प्रतियो) के साथ 18 जून तक कार्यालय में प्रस्तुत करें। भवन किराया जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित दर पर देय होगा। 

वाहनों की नीलामी 26 जून को

पुलिस के क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया है कि थाना बैरिया, हल्दी, दोकटी एवं रेवती में कुल 21 वाहन लावारिस पड़ी है, जिसका मूल्यांकन होने के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा नीलामी किये जाने हेतु कमेटी गठित कर दी गई है। जिसकी नीलामी 26 जून को नियत की गयी है। 

माटीकला रोजगार योजना का साक्षात्कार 20 को

उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड की मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अंतर्गत शासन द्वारा गठित चयन कमेटी के द्वारा वित्तीय वर्ष में लाभार्थियों का चयन 20 जून को समय 11 बजे विकास भवन में किया जाना प्रस्तावित है। ,जो लाभार्थी योजना में अपना ऋण आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रामपुर उदयभान में जमा किए हो वे समय से उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस प्रजापति ने दी है।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking