

सड़क सुरक्षा अभियान
-यातायात प्रभारी ने लोगो को हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु ककिया जागरूक
बलिया : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान जनपद बलिया में प्रभारी यातायात विश्वदीप सिंह ने प्रवर्तन कार्मिकों के साथ जनपद के विभिन्न चौराहों पर, दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने के लिए जागरूक करते हुए प्रोत्साहित किया।


लोगों से अपील की गई कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें । हेलमेट एक जीवन रक्षक उपकरण है । हेलमेट और सीट- बेल्ट के प्रयोग से दुर्घटना के समय आपके जीवन सुरक्षित रखने की 70% संभावनाएं विद्यमान रहती हैं। इसलिए हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षक उपकरण हैं। इनका प्रयोग करते हुए अपने सफर को सुरक्षित रखें और अपने अमूल्य जीवन को दुर्घटना में नष्ट होने से बचाएं । आपका जीवन अमूल्य है इसे व्यर्थ सड़कों पर न गवाएं । स्वयं सुरक्षित रहे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें । पुलिस का ए भाई जरा देख कर चलो कहने का अंदाज पसंद आया।