उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

जिले के होनहार खिलाड़ी पुलकित राय का उप्र यूथ वाॅलीबाल टीम में चयन

-राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए
-बलिया जिले के सोहांव गांव का निवासी है पुलकित, स्थापित किया है कई कीर्तिमान

बलिया : उत्तराखंडराज्य के रुद्रपुर में आयोजित होने वाली 23वीं राष्ट्रीय यूथ वालीबाल प्रतियोगिता में सहभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम में बलिया जिले के एक खिलाड़ी पुलकित का भी चयन हुआ है। पुलकित वालीबाल का होनहार खिलाड़ी है और कई कीर्तिमान पहले भी स्थापित किया है।
भारतीय वाॅलीबाल महासंघ के तत्वावधान में रुद्रपुर (उत्तराखंड) में 11 से 16 अप्रैल तक आयोजित होने वाली ‘ 23वीं राष्ट्रीय यूथ वाॅलीबाल चैम्पियनशिप’ में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश यूथ पुरूष टीम में जनपद के पुलकित राय का चयन हुआ है । पुलकित जनपद के सोहांव गांव के निवासी हैं तथा इसके पूर्व 2020 में आन्ध्र प्रदेश में आयोजित जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। मध्य प्रदेश में आयोजित अन्डर 19 स्कूल्स नेशनल में भी पुलकित स्वर्णिम सफलता हासिल कर चुके हैं। थी। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के समन्वय से पीलीभीत में 1 से 10 अप्रैल को संचालित ‘उत्तर प्रदेश यूथ पुरूष एवं महिला वाॅलीबाल टीम के प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन रुद्रपुर प्रस्थान करने वाली पुरूष एवं महिला यूथ टीम का फाइनल चयन किया गया। विदित हो कि यूथ नेशनल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाली उक्त पुरूष टीम के मैनेजर की भूमिका जनपद के ही नीरज राय को दी गयी है। इस तरह उक्त चैम्पियनशिप में जनपद को दोहरा प्रतिनिधित्व मिला है ।

पुलकित फिलहाल भारतीय खेल प्राधिकरण के रायबरेली छात्रावास में वाॅलीबाल का अभ्यास करते हैं । पुलकित ने वाॅलीबाल का ककहरा अपने गांव सोहांव के खेल मैदान पर ही सीखा था । पुलकित अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता पंकज कुमार राय एवं माता पूनम राय से मिलने वाले भरपूर समर्थन को देते हैं साथ ही पुलकित अपने मामा व वरिष्ठ राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील राय (वर्तमान में बीएलडब्लू वाराणसी में खेल कोटा से कार्यरत) को अपना आदर्श मानते हैं । पुलकित का कहना है कि मामा की ही प्रेरणा थी कि वाॅलीबाल की तरफ आकर्षित हुआ। पुलकित की उक्त उपलब्धि पर जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन से नीरज राय ने कहा कि ‘पुलकित राय जनपद को पूर्व में भी राष्ट्रीय फलक पर स्वर्णिम सफलता दिला चुके हैं, इस बार भी आशा है कि पुलकित प्रदेश व जनपद को गौरवान्वित करेंगे।’ क्रीड़ाधिकारी बलिया डाॅ अतुल सिन्हा, सनबीम स्कूल अगरसंडा के निदेशक डाॅ अरूण सिंह ‘गामा’, पवन कुमार राय, अजीत कुमार राय, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, निरंजन राय, अशोक राय, रमेश राय, सुधांसु यादव, मंजूर अली, देवव्रत राय, अमरेंद्र राय, मनीष, शुभम राय आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनांए दीं ।