-निकाय चुनाव 2023
-गाजा बाजा लाव लश्कर के साथ किया नगर भ्रमण फिर पर्चा दाखिला
-समाजसेवी व्यवसायी हरि सिंह की पत्नी हैं उम्मीदवार पुनम सिंह
-नगर पंचायत विकास के लिए मिले सरकारी धन के लूट खसोट का लगाया आरोप
शशिकांत ओझा
बलिया : नगर पंचायत बैरिया से निर्दल उम्मीदवार पूनम सिंह ने शनिवार को भव्यतापूर्वक अपना नामांकन किया। गाजा बाजा के साथ नगर भ्रमण करते हुए उम्मीदवार नामांकन के लिए तहसील पहुंची थी। उम्मीदवार पूनम सिंह समाजसेवी व्यवसायी हरि सिंह की धर्मपत्नी हैं।
प्नामांकन से पूर्व पूनम सिंह का काफिला चिरैया मोड़ से पैदल भ्रमण करते हुये देवराज ब्रम्हमोड़, बैरिया बाजार में तिराहा स्थित द्वाबा के मालवीय स्व. मैनेजर सिंह का माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लेते हुए हजारों की संख्या में काफिला पूनम सिंह संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है का गगनभेदी नारा लगाते हुये तहसील तक पहुंचा। पूनम सिंह ने उपजिलाधिकारी न्यायालय में बने निर्वाचन कार्यालय में अपने परिजनों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन दो सेटों में दाखिल किया। नामांकन के उपरांत पत्रकारों से अपने संछिप्त वार्ता में पूनम सिंह ने कहा कि नगर पंचायत की सम्मानित जनता का अपार सहयोग मुझे मिल रहा है। मुझे उम्मीद ही नही नही अपितु दृढ़ विश्वास है कि बैरिया की देव तुल्य जनता उस मुकाम पर पहुँचायेगी जिसके लिये आज यह नामांकन मेरे द्वारा किया गया। मैं आप लोगो की माध्यम से नगर पंचायत की सम्मानित जनता को यह विश्वास दिलाती हूँ कि जाति पाति व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बैरिया का विकास होगा। नगर पंचायत बैरिया को आदर्श नगर पंचायत बैरिया बनाकर दिखाउंगी। नगर पंचायत का चौमुखी विकास, भयमुक्त, अपराधमुक्त व गुंडाराज का खात्मा करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। नव सृजित नगर पंचायत के चौमुखी विकास के लिये प्रदेश सरकार के खजाने से काफी धन मिला। परंतु अफसोस उस धन को सिर्फ व सिर्फ लूटने व बंदरबांट करने का काम किया गया। नगर पंचायत स्थित तहसील परिसर का परिक्रमा करने से ही सारा विकास का पोल खुल जाएगा।