शशिकांत ओझा
बलिया : शिक्षा क्षेत्र पंदह के बाबा दशरथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाछापार के संस्थापक स्व कपिलदेव राय की छठवीं पुण्यतिथि रविवार को सादगी से मनाई गई। इस मौके पर उनके पौत्र व शिक्षक धीरेंद्र राय ने बच्चों में खेलकूद सामग्री वितरित किया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्व कपिलदेव राय के तैलचित्र पर शिक्षकों व गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनकी पुत्रवधु शीला रानी शर्मा ने कहा कि स्व राय शिक्षा को समाज के विकास का सबसे बड़ा हथियार मानते थे। यही वजह रही कि अपने सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी के कार्यकाल में उन्होंने दर्जनों शिक्षण संस्थानों को खुलवाने में सहयोग किया।
उनके आदर्शों पर चल कर ही हमलोग बच्चों को शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं। इसके पूर्व शिक्षक धीरेंद्र राय ने विद्यालय के बच्चों को फुटबॉल, बैडमिंटन और रस्सीकूद की सामग्री दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डा. पंकज राय, कन्हैया गुप्त, प्रदीप राय, विजय शेखर, सुरेंद्र तिवारी, रोहित राय, मुन्ना राय, बैजनाथ चौहान व धनुषधारी राम आदि थे।