Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

फेफना रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन हो रही यात्रियों की फजीहत

-दुर्दशा में रेल यात्री

-टिकट लेने के लिए सभी को फ्लाईओवर पुल का इस्तेमाल करना मजबूरी

-प्लेटफार्म नंबर एक पर आने वाली गाड़ियों के यात्रियों को हो रही और फजीहत

बलिया : भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुविधा का ख्याल करती तो है पर रेलवे स्टेशन फेफना पर यात्रियों की दिक्कत किसी को क्यों नहीं दिख रही यह आज सभी के समझ से बाहर है। स्टेशन का विकास और सुन्दरीकरण तो बहुत हुआ था है यात्रियों की दुर्दशा भी उसी अंदाज में है। प्लेटफार्म नंबर दो पर टिकट काउंटर है और अप साइड में वाराणसी जाने वाली सभी गाड़ियां प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होती हैं। ऐसे में सभी यात्रियों को टिकट के लिए फ्लाईओवर से जाना मजबूरी है। बुजुर्ग यात्रियों को बहुत फजीहत है।

पहले फेफना रेलवे स्टेशन पर मात्र दो प्लेटफार्म थे। अब रेलवे ने यहां पांच प्लेटफार्म बनवाया है। दिगर बात है कि यहां वर्तमान में एक भी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती। प्लेटफार्म नंबर एक पर लोग चढ तो आसानी से जाते हैं पर उन्हें मात्र टिकट के लिए पुल के सहारे प्लेटफार्म नंबर दो पर जाना होता है। फिर टिकट लेकर वापसी भी करनी होती है। टिकट काउंटर क्यों प्लेटफॉर्म संख्या दो पर है लोगों की समझ से परे है। बुजुर्ग यात्री रेलवे की इस दुर्व्यवस्था से काफी आहत हैं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking