Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन घोषित करने को लेकर चेतावनी सभा

-विरोध प्रदर्शन

-दिया रेलवे के अधिकारी को ज्ञापन, कहा स्टेशन पूर्ण घोषित नहीं हुआ तो 26 जनवरी से धरना

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : रेलवे स्टेशन रेवती को हाल्ट स्टेशन घोषित किए जाने से नाराज़ नगर रेवती सहित क्षेत्रवासियों ने रविवार के दिन रेलवे स्टेशन के बाहर चेतावनी सभा किया।

इस दौरान आक्रोशित लोगों ने रेवती रेलवे स्टेशन को तत्काल पूर्ण स्टेशन के रूप में बहाल नहीं किए जाने पर आगामी 26 जनवरी से धरना प्रदर्शन तथा क्रमिक अनशन करने की चेतावनी दिया। वक्ताओं ने कहा कि रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन के रूप में बहाल करने के लिए हमने पत्रक देने का कार्य किया। धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन रेल विभाग के जिम्मेदारों के कानों पर जूं नहीं रेंगा। अब हम स्टेशन के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। रेल विभाग को यह ज्ञात होना चाहिए कि यह वही रेवती की धरती है। जहां दो बार रेल चक्का जाम हो चुका है।

13 घंटे तक हुए रेल चक्काजाम के समय रेल विभाग को खुद रेल परिचालन बंद करना पड़ा था। कहा कि जब हम ट्रेन ठहराव के लिए 13 घंटा रेल चक्का जाम कर सकते हैं तो स्टेशन के लिए हम श्रीनगर से पचरूखा तक रेल ट्रैक पर डेरा भी डालने को तैयार हैं। प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन रेल विभाग के राजेन्द्र एवं नायब तहसीलदार बांसडीह ने सार्थक आश्वासन के साथ लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय कनक, एडवोकेट महेश तिवारी, समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी, महावीर तिवारी, अमित पांडेय पप्पू, अतुल पाण्डेय बबलू, भोला ओझा, लक्ष्मण पाण्डेय, श्रीभगवान यादव, डा.हरेराम यादव, विरेन्द्र गुप्ता, उमेश तिवारी, कर्मवीर तिवारी, संजीव चौरसिया, सुरेंद्र चौहान, विवेक तिवारी, राजेश गुप्ता, शांतिल गुप्ता, विदेश तिवारी, प्रधान राकेश यादव, शादाब जी आदि रहे। अध्यक्षता अरूण पाण्डेय लोहिया एवं संचालन कामरेड ओमप्रकाश कुंवर मुन्नू ने किया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking