-मंदिर को दी बड़ी धनराशि दान
-राजेश सिंह दयाल ने कहा लोग कहेंगे तो फाउंडेशन फिर लगाएगा स्वास्थ्य शिविर
-पहले चरण में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के 75000 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ
रितेश तिवारी
सहतवार (बलिया) : लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर में जगह जगह वृहद स्वास्थ्य शिविर लगा हजारों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करा दवा दिला कर लोगों के दिल में पहुंचे राजेश सिंह दयाल को बजरंग बली की दुआ भी अब मिलेगी। राजेश सिंह दयाल ने बजरंगबली मंदिर में बड़ी धनराशि दान भी करी है।
एक तरफ जहां लोकसभा के प्रत्याशी जगह-जगह जनसभा सहित नुकड सभा करते नजर आ रहे हैं वहीं 71 सलेमपुर के संभावित उम्मीदवार लोगों के दिलों में सीधे पहुंच आशीर्वाद का मन मिजाज बना रहे हैं। राजेश दयाल ने भी लोकतंत्र के जनार्दन जनता के बीच पहुंच उनकी समस्याओं को सुन उसके निदान का प्रयास कर आशीर्वाद ले रहे हैं।
75000 लोगों में दवा बांट उनका स्नेह प्राप्त करने वाले राजेश सिंह दयाल को अब बजरंगबली का भी आशीर्वाद मिलेगा। दयाल ने रेवती में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर को 51000 की धनराशि दान किया। राजेश सिंह दयाल ने बांसडीह, सहतवार, त्रिकालपुर, मुडाडीह, खानपुर एवं रेवती में भी लोगों संग चौपाल किया। पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान के आवास पर मौजूद लोगों को बताया कि कि यदि जनता स्वास्थ्य शिविर की मांग करती है तो फाउंडेशन दोबारा शिविर आयोजित करेगा।