

शशिकांत ओझा
बलिया : नेशनल हाईवे 31 पर हैबतपुर में स्थापित राजीव गांधी युवा प्राइवेट आईटीआई में बुधवार को टैबलेट वितरण हुआ। प्रबंध संस्थान के सदस्यों ने 74 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया। लैपटॉप का वितरण वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद उपाध्याय और सुरेंद्रनाथ पांडेय के हाथों हुआ। आईटीआई के प्रबंधक विनीत पांडेय ने भी बच्चों को लैपटॉप दिया।

टैबलेट वितरण समारोह में बतौर अतिथि प्रमोद उपाध्याय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कृत संकल्पित है। आप सभी को दिया जा रहा टैबलेट भी उसी कड़ी का हिस्सा है। सरकार विकसित भारत में आपकी भूमिका भी चाहती है।

सुरेंद्र नाथ पांडेय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप राजीइ गांधी युवा प्राइवेट आईटीआई परिवार के सदस्य हैं और आपके विकास पर ही राजीव गांधी युवा प्राइवेट आईटीआई का विकास है। इसलिए आप सरकार के इस टैबलेट का सकारात्मक इस्तेमाल कर स्वयं का, संस्थान का और देश प्रदेश की प्रतिष्ठा बढाइए।

विद्यालय के प्रबंधक विनीत पांडेय ने बच्चों को शुभकामना देते हुए सरकार की इस योजना की भी सराहा। कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना के माध्यम से आईटीआई के छात्रों के हाथों में आधुनिक तकनीक इंटरनेट प्रदान किया गया है। निश्चित ही वह आधुनिक भारत के निर्माण का हिस्सा बनेंगे। टैबलेट वितरण समारोह में सुधीर सिंह, धर्मेंद्र यादव, अमित ठाकुर, फिरोज, सदाव अली आदि मौजूद रहे।

