Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र पर सपा राष्ट्रीय सचिव राजीव राय का गैर जिम्मेदाराना बयान

-समाजवादी पार्टी में जुबानी जंग

-पंडित जनेश्वर मिश्र के अनुज पूर्व मंत्री तारकेश्वर मिश्र ने जताई कड़ी आपत्ति

शशिकांत ओझा

बलिया : समाजवाद के पुरोधा छोटे लोहिया पंडित जनेश्वर मिश्र के संदर्भ में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने क जनसभा में सपा कार्यकर्ताओं के बीच ही गैर जिम्मेदाराना बयान दे दिया। राष्ट्रीय सचिव के इस बयान से द्वाबा की धरती में उबाल सा आ गया है। सपा के नेता और कार्यकर्ता दोनों ही राष्ट्रीय सचिव पर नाराज हैं। छोटे लोहिया के अनुज पूर्व मंत्री तारकेश्वर राय ने भी राजीव राय के बयान को लेकर घोर आपत्ति जताई है।

बैरिया में आयोजित एक कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय सचिव ने अपने संबोधन के दौरान छोटे लोहिया के विषय में कहा कि पंडित जी के निधन के बाद दिल्ली में मैंने उनका उधारी चुकाया। राशन पानी का बकाया जमा किया तथा उनके परिवार का खर्चा दिया है। कार्यक्रम में ही उनका बयान सपा कार्यकर्ताओं को आपत्तिजनक लगा। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से यह वायरल हुआ तो द्वाबा की धरती पर मानो राजनीतिक भूचाल सा आ गया। 

छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के अनुज प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पं. तारकेश्वर मिश्र ने भी कड़ी आपत्ति जताई। अपने शुभनथहीं आवास पर मीडिया से वार्ता के दौरान कहा राजीव राय के बयान से हम लोग मर्माहत हैं। पूरी रात मैं सो नहीं पा रहा। मैंने फोन करके राजीव राय से कहा कि मैंने इस शर्त के साथ गया में पिंडदान दिया है कि मेरे परिवार के पूर्वजों का कोई बकाया नहीं है।

अगर उन्होंने पैसा दिया है तो वह हमसे ले ले। मैं पुनः गया जाकर अपने भाई का पिंडदान कर लूंगा। कहा यह बचकाना बयान है। मेरे भाई चार बार केंद्रीय मंत्री और 6 बार सांसद रहे हैं। मैं सरकारी सेवा में अच्छे पद पर था। मेरा बेटा अच्छे पद पर है। मेरा पूरा कुनबा अभाव में नहीं है। जहां तक बकाया की बात है यह बात सत्य से बिल्कुल परे है, इसकी निंदा करता हूं।

इस तरह की बातें राजीव राय को नहीं करनी चाहिए थी। क्योंकि पूरा जीवन समाजवाद के लिए मेरे भाई ने काम किया। उनके निधन के बाद इस तरह का बयान पार्टी हित में भी नहीं है। हम सभी पीड़ित हैं इस बयान से।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking