
-राजनीतिक हलचल
-पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रजनीश श्रीवास्तव को बनाया विधानसभा का प्रभारी
-फूलों की नगरी सिकंदरपुर को तराशने के लिए तैयार कर रहे एक कुशल माली

शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव तो 2027 में होना है पर सूबे में राजनीतिक तैयारी अभी से जोरों पर है। प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री और सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर भी विधानसभा चुनाव में सहयोगी दल भाजपा के साथ मनोयोग से जुड़ने की तैयारी में हैं।ओमप्रकाश राजभर ने 359 विधानसभा सिकंदरपुर का राजनीतिक पारा अचानक बढ़ा दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सौम्य स्वभाव के धनी कुशल संगठक कर्ता रजनीश श्रीवास्तव को विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है। रजनीश श्रीवास्तव की तैनाती से ही क्षेत्र में कहा जा रहा है सुभासपा प्रमुख ने फूलों की नगरी के बेहतर देखभाल के लिए एक कुशल माली तराशना शुरू किया है। रजनीश श्रीवास्तव के प्रभारी बनाए जाने पर तरह तरह की राजनीतिक चर्चाएं हैं।


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अपने पुराने कार्यकर्ता, पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव रजनीश श्रीवास्तव सिकंदरपुर विधानसभा के बनहरा गांव के निवासी को जनपद बलिया की हॉट सीट 359 सिकंदरपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया है। रजनीश श्रीवास्तव ने शिक्षा भी उच्च ग्रहण की है। वे समाजशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। रजनीश श्रीवास्तव बहुत ही सौम्य विचारधारा के सुलझे हुए व्यक्ति हैं। वे कुशल संगठन कर्ता भी हैं।

रजनीश श्रीवास्तव को प्रभारी बनाए जाने से पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय शुभचिंतकों में भी खुशी की लहर व्याप्त है। विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से रजनीश श्रीवास्तव को बधाइयां मिल रही हैं। रजनीश श्रीवास्तव की सांगठनिक कार्यशैली एवं उनका शालीन व्यवहार उनको पार्टी तथा समाज में एक अलग छवि प्रदान करता है। लोगों को अब लगने लगा है कि विधानसभा सिकंदरपुर जो फूलों की नगरी है इसे संवारने के लिए ओमप्रकाश राजभर द्वारा नामित कुशल माली क्षेत्र को तराशेगा।




