अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

वैज्ञानिक अभियंता बन रजनीश राय ने बढाया परिवार सहित पूर्व ब्लाक प्रमुख का मान

-राजनीतिक परिवार को उपलब्धि
-पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता गुड्डू राय और सपा जिला उपाध्यक्ष अनिल राय का भतीजा है होनहार

शशिकांत ओझा


बलिया : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में वैज्ञानिक/अभियंता के पद पर चयनित होकर रजनीश कुमार राय ‘बंटी’ ने अपने परिवार सहित पूरे जनपद का मान बढाते हुए नाम रौशन किया है। रजनीश भाजपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू और सपा नेता जिला उपाध्यक्ष अनिल राय का भतीजा है।

सेवानिवृत्त सीआईएसएफ जवान सुनील राय के पुत्र रजनीश को मिली सफलता से चहुंओर खुशी का माहौल है। रजनीश राय ने पांचवीं तक की शिक्षा बलिया के होलीक्रास स्कूल से प्राप्त करने के बाद 12वीं तक की पढ़ाई दिल्ली में केन्द्रीय विद्यालय से पूरी की। डीटीयू से बीटेक करने के साथ ही प्रतिभावान रजनीश की सफलताएं कदम चूमने लगी। सबसे पहले रजनीश का चयन ‘भेल’ भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में हुआ। फिर अपनी प्रतिभा के धनी रजनीश राय सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) में चयनित हुआ लेकिन लक्ष्य के प्रति ईमानदार रजनीश का प्रयास जारी रहा। रजनीश अब वैज्ञानिक/अभियंता के पद पर चयनित होकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का अंग बन गये है। भतीजा रजनीश राय को मिली शानदार सफलता पर पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेन्द्र राय गुड्डू ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। वहीं, भतीजा की सफलता पर ज्ञानेन्द्र राय गुड्डू को और सपा नेता अनिल राय को भी खूब बधाईयां मिल रही है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने गुड्डू राय को और सांसद सनातन पांडेय, सांसद रजनीश राय, सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, विधायक संग्राम सिंह यादव ने अनिल राय को बधाई दी है।