Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

रक्षाबंधन पर्व पर डाक विभाग ने दिया बहनों को एक बेहतरीन तोहफा

-स्पेशल राखी लिफाफा

-राखी भेजने हेतु वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफा की बिक्री विभाग ने की शुरू

-मात्र ₹10 में अब अपने भाई के यहां सुरक्षित राखी  भेज सकेंगी देश की बहनें

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व 30 अगस्त को मनाया जायेगा और इसके लिए डाक विभाग ने अभी से तैयारियाँ आरंभ कर दी हैं। इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने विशेष रुप से निर्मित रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी लिफाफे कैंट प्रधान डाकघर में जारी किए। वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर व बलिया जिले के डाकघरों में बिक्री के लिए ये उपलब्ध हैं।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ये डिजानइर राखी लिफाफे वाटर प्रूफ तथा सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं। जिससे बारिश के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियाँ सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुँच सकेंगी। 11 सेमी X 22 सेमी आकार के इन राखी लिफाफों का मूल्य  ₹ 10  मात्र है जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है।

वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक के लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाहिने तरफ ‘हैप्पी राखी’  लिखा गया है। पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि रंगीन और डिजाइनदार होने की वजह से इन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत और रक्षाबन्धन पर्व के पूर्व वितरण कराने में भी सहूलियत  होगी।  

डाक अधीक्षक बलिया हेमंत कुमार ने बताया कि सभी प्रमुख डाकघरों में राखी लिफाफे बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking