Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सपा सरकार के कार्यों को सिर्फ संजो देती सरकार तो नहीं होती इतनी फजीहत

-स्वास्थ्य के क्षेत्र में

-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कही यह बात

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : बात बात पर सपा सरकार को कोसने वाली भाजपा सरकार अगर समाजवादी सरकार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनपद में किए गए सुधारात्मक कार्यों को ही सिर्फ संजो देती तो बलिया के लोगो को छोटी छोटी चिकित्कीय समस्याओं के निदान हेतु अन्य जगहों पर रेफर नही होना पड़ता। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने सोमवार कहा कि वर्तमान सत्ता विकास के क्षेत्र कुछ करना नहीं चाहती बस समाजवादी पार्टी पर बिना सर पैर का असत्य आरोप लगाती रहती है। इससे नेताओं को समाजवादी फोबिया हो गया हैं। पिछले 6 वर्षो में विकास के नाप पर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में कोई परियोजना नही दिया गया लेकिन बात बड़ी बड़ी किया गया।

रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि सपा सरकार में बलिया जिला चित्सालय में ट्रामा सेंटर बना था उसे आज तक वर्तमान सरकार सुचारू रूप से संचालित नहीं करा पाई। गंभीर बीमारियों की जांच हेतु आधुनिक मशीनें जो सपा सरकार में आई थी वह धूल फांक रही हैं इस तरफ आज तक इस सरकार का ध्यान नहीं गया। श्री चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हीट वेव के दौरान जनपद को राहत पहुंचाने में पूरी तरह नाकाम हैं और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सीएमएस.श एवं अन्य डाक्टरों को बलि का बकरा बना रही हैं।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने मांग किया कि इस दैवीय आपदा में लोगो को राहत पहुंचने और सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार जनपद के सभी छोटे बड़े सरकारी चिकित्सालयों में प्रयाप्त दवाइयां एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराए। साथ ही जनपद में निर्विघ्न विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करें। अवश्यकता अनुसार अन्य जनपदों से भी चिकित्को की टीम बलिया में तैनान किया जाय। श्री चौधरी ने जनपद के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से भी अपील किया कि इस असाधारण परिस्थिति में सभी कार्यकर्ता लोगों की मदत में सहयोगी बनें।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking