-चितबड़ागांव में रामलीला
-धार्मिक कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी को बताया अपना सौभाग्य


शशिकांत ओझा
बलिया : आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव में सोमवार की शाम चल रहे रामलीला मौच के अतिथि नगर पंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह रहे। चेयरमैन ने फीता काटकर मंच का शुभारंभ किया और धार्मिक कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी को अपना सौभाग्य बताया।

नगर पंचायत में चल रहे अमर नव युवक रामलीला समिति फिरोज़पुर के तत्वाधान मे रामलीला के सातवें दिन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि रूप में पहुंचे चेयरमैन अमरजीत सिंह ने लक्ष्मण शक्ति मंचन लीला का उद्घाटन कर शुभारंभ किया।

धार्मिक कार्यक्रम के लिए अपनी उपस्थिति को मैं अपना सौभाग्य मानता हूं और इसके लिए आयोजन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं । उन्होंने रामलीला समिति के लोगों को आश्वस्त करते हुए हर सम्भव मदद और सहयोग के लिए आश्वासन दिया साथ ही रामलीला- आरती में अपनी सहभागिता निभाई। तत्पश्चात अध्यक्ष ने समस्त नगरवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।

आयोजक हृदय नारायण सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर नीरज तिवारी, संतोष वर्मा, श्याम करन वर्मा, अरूण सिंह, रविप्रकाश पान्डेय, अभिषेक तिवारी, रामजी सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
