उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

कलियुग में रामनाम स्मरण और उच्चारण मात्र से ही मानव का उद्धार

-बोले स्वामी हरिहरानंद जी

-विधायक केतकी सिंह के आवास पर हरिनाम संकीर्तन समापन में किया सहभाग

रविशंकर पांडेय

बांसडीह (बलिया) : स्वामी हरिहरानंद महाराज ने कहा कि कलियुग में रामनाम स्मरण मात्र से ही मानव का उद्घार संभव हैं। वे मंगलवार को मैरीटार गांव में विधायक केतकी सिंह के आवास पर हरिनाम संकीर्तन के समापन पर श्रद्धालु भक्तों को सम्बोधित कर रहे थे। 

स्वामी हरिहरानंद महाराज ने कहा कि हरिकीर्तन से मानव जीवन की सभी विकृतियां दूर हो जाती हैं तथा वातावरण भी शुद्ध व प्रदूषित प्रयावरण से मुक्त हो जाता हैं। मानव जीवन में सकारात्मक उर्जा का संचार तभी संभव है जब मनुष्य निष्चल भाव से भगवान का स्मरण करता रहे। उन्होंने सभी से रामनाम संकीर्तन कराने का आवाहन किया। 

कार्यक्रम में विधायक केतकी सिंह ने हरिहरानंद महाराज का फूल माला, अंगवस्त्रम से स्वागत किया। इस मौके पर स्वामी जी के शिष्य वीरेंद्र जी, भाजपा नेता विश्राम सिंह, श्रीनिवास मिश्र, प्रधान दिग्विजय सिंह, रंजन पाण्डेय, गुड्डू सिंह, युवा गोपाल सिंह, मुन्ना सिंह, पिण्टू बाबा, अप्पू सिंह, अजय सिंह, माण्डलू सिंह, नीतू सिंह, रंजना सिंह, पप्पू सिंह, सिन्टू मिश्र आदि थे।