
-जनपद को उपहार
-सदन में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने उठाया था जनपद के लिए यह मुद्रा
-सांसद नीरज शेखर की मांग पर लगी रेल मंत्री की मुहर, फेफना में मिला ठहराव

शशिकांत ओझा
बलिया : राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का प्रयास अंततः रंग लाया और रेल मंत्री ने उनकी मांग पर मुहर लगाना अंततः प्रारंभ कर ही दिया। फेफना जंक्शन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के मिले ठहराव को भी इसी दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। लग रहा है कि राज्यसभा सांसद की और मांगों पर भी रेल मंत्रालय का निर्णय आएगा, बलिया को मंगल पांडेय वंदे भारत एक्सप्रेस और बकुल्हा स्टेशन जयप्रकाश नारायण के नाम पर होगा।



राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने पिछले सत्र में सदन में रेल मंत्री से बलिया में रेल सुविधाओं को और विकसित करने सहित कई मांग किया था। कहा था कि कोरोना से पहले जिन जिन ट्रेनों का ठहराव जहां जहां था उसे फिर से बहाल किया जाए। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने बलिया स्टेशन को शहीद मंगल पांडेय के नाम पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देने और बकुल्हा स्टेशन का नाम जयप्रकाश नारायण के नाम पर करने की मांग भी की थी। रेल मंत्री ने सदन के पटल पर कहा था कि भारत की आजादी में बलिया के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। राज्यसभा सांसद हमसे बैठ कर बताएं उनकी हर मांग पूरी होगी। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर इसी क्रम में रेल मंत्री के साथ बैठे और अपनी बात विस्तार से बताई। रेल मंत्री ने उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया और नववर्ष के तोहफे के रुप में उत्सर्ग एक्सप्रेस और बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस का ठहराव फेफना में सुनिश्चित किया। अब उम्मीद जगी है कि बलिया को स्थायी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी मिलेगी।





