Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पशु आहार के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही साढ़े 13 लाख की शराब रसड़ा पुलिस के हत्थे

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : पुलिस अधीक्षक के अभियच के क्रम में रसड़ा पुलिस ने भी बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए साढ़े 13 लाख की अवैध शराब को बरामद किया है। टाटा 407 वाहन में कपिला पशु आहार के नीचे छिपाकर भिन्न भिन्न ब्राण्ड के 238 पेटी शराब (कुल 2056.32 ली0) अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 13,70,880 रू ले जाने का प्रयास था।

प्रभारी निरीक्षक रसड़ा प्रवीण सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा निरीक्षक अपराध चन्द्रभूषण पाण्डेय मय हमराह पुलिस टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर  एक टाटा 407 गाड़ी में शराब लादकर बिहार ले जाया जा रहा है। पुलिस ने गाड़ी को आता देख रोकने का प्रयास किया गया तो चालक गाड़ी खड़ी कर कूद खेत की तरफ भाग गया। पुलिस ने पकड़ने हेतु दौड़ाया पर अंधेरे व झाड़ी के कारण सफलता नहीं मिली।

गाड़ी के तिपाल को खुलवाकर देखा गया तो गाड़ी में पीछे की तरफ कपिला पशु आहार की बोरी लदी मिली जिसे हटवाकर देखा गया तो 8 पीएम व आफिसर च्वाइस शराब की पेटियां मिली। उतरवाकर देखा गया तो 25 KG के 16 बोरा व 50 KG के 6 बोरा कुल 22 बोरा कपिला पशु आहार के व पेटियाँ शराब की उतरवाकर देखा गया तो 92 पेटी 8 पीएम व 146 पेटी आँफिसर च्वाइस कुल 238 पेटी शराब मिली। जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 13,70,880 रू है ।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking