शशिकांत ओझा
बलिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर को किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार- प्रसार के लिए जनपद न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने न्यायालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रचार वाहन दीवानी न्यायालय परिसर से निकलकर जिले के समस्त तहसीलों का भ्रमण करते हुये जन-जन तक राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को बताएगा। जनसामान्य को यह अवगत कराएगा कि वह अपने सभी प्रकार के मामलों जो जुर्माने से दण्डनीय हो, अथवा पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, बिजली के मामले, टेलीफोन बिल के मामले, टेक्स के मामले, चेक बाउंस के मामलें, सुलह योग्य मामले, इत्यादि का पूर्ण और प्रभावी समाधान प्राप्त कर सकते है।
राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किये गये फौजदारी मामले की कोई अपील नही की जाती। आपके खर्चे भी कम आते है और समाधान का प्रभाव वैसा ही होता है। जैसा न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय का प्रभाव होता है। अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लगाकर, सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते है। उक्त कार्यक्रम के दौरान नरेन्द्र कुमार सिंह, सरला दत्ता, रामबिलास प्रसाद, नीलम ढाका, महेश चन्द्र वम्मा, रवि करन, हरिश चन्द्र, प्रथम कान्त, ज्ञान प्रकाश तिवारी, राम कृपाल वर्मा, पराग यादव, कविता कुमारी, विराट मणि त्रिपाठी आदि न्यायाधीश मौजूद रहे।