Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

प्रदेश के अधिकांश गौशाला में पशुओं को ठंड से बचाने का इंतजाम नाकाफी

-बोले रौशन सिंह चंदन

-ठंड से बचाने को नहीं पहनाये जा रहे काऊ कोट व नहीं जलाया जा रहा अलाव

-बोले प्रदेश अध्यक्ष सरकारी पैसे का बंदरबाट कर रहे अधिकारी और कर्मचारी

शशिकांत ओझा

बलिया : अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रौशन सिंह चंदन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया है कि प्रदेश के हजारों गौशाला की इस कड़कड़ाती ठंड में पशुओं की दुर्व्यवस्था पर ध्यान दे। प्रदेश के अधिकांश गौशाला में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए जो काऊ कोट व अलाव के लिए धन आवंटित किया गया है, उसका इसके कर्मचारी बंदरबाट कर दिए है।

प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकांश गौशालाओं में बदइंतजामी अपने चरम पर पहुँच गई है। इस भीषण ठंड में किसी भी आश्रित पशुओं को अभी तक कोट नहीं पहनाया गया है। हालत यह है कि पशु बाड़े में मवेशी ठंड में ठिठर कर मौत के मुंह में जा रहे है। गौशालाओं में जिम्मेदार कर्मचारी मृत पशुओं के अंतिम संस्कार में भी घोर लापरवाही बरत रहे है. हालत यह है कि मृत पशु कई घंटों तक जीवित मवेशी के बीच मृत हालत में पड़े रहते है।

प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रौशन सिंह ने अधिकारिओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ गौशालाओं में महज प्लास्टिक की तिरपाल का सहारा लिया जा रहा है जो कि बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री चंदन ने मुख्यमंत्री जी से इस ओर ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि हम सबकी गौ माताएँ सुरक्षित रहें।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking