Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

भाजपा उम्मीदवार सांसद रवींद्र कुशवाहा ने किया नामांकन, 13 और ने लिया नामांकन फार्म

-लोकसभा चुनाव 2024

-शान्तिपूर्ण व सुरक्षित वातावरण में संचालित हो रहा है नामांकन कार्य

-11 और 12 म‌ई को लोक अवकाश, नहीं होगा नामांकन कार्य

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु लोकतंत्र के महापर्व में 71-सलेमपुर और 72- बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र लेने और दाखिल करने का कार्य बुधवार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हुआ। नामांकन के दूसरे दिन सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सांसद रवींद्र कुशवाहा ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अतिरिक्त बलिया और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से 13 और लोगों ने नामांकन पत्र लिया।

सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रविंद्र कुशवाहा ने रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ ओजस्वी राज के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था व बैरीकेडिंग के कड़े प्रबन्ध रहे। मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश मिला। कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिए वेरीकेडिंग सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध से उम्मीदवारों को गुजरना पड़ा।

पूरे दिन वेरीकेडिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि का क्रम जारी रहा। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास वेटिंग रूम व मेडिकल हेल्प डेस्क स्थापित है। पर्चा लेने  और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई है l 11 और 12 मई को शासकीय लोक अवकाश होने के कारण इस दिन नामांकन पत्र लेने व नाम दाखिल करने का कार्य संपादित नहीं होगा l नाम निर्देशनों की जांच 15 मई तक पूर्ण की जाएगी। प्रत्याशी अपने नाम की वापसी 17 मई को कर सकते हैं l

Advertisement
7489697916 for Ad Booking