बलिया : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अध्यक्षता में विशेष लोक अदालत 29 मई रविवार को समय प्रातः 10 बजे से, दीवानी न्यायालय कचहरी परिसर बलिया में आयोजन किया गया है।


सभी जनसामान्य को यह सूचित किया जाता है कि उक्त विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में आर्बिट्रेशन/ आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार विशेष लोक अदालत के दिन करा सकते है। इस सम्बन्ध में प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) सर्वेश कुमार मिश्र के द्वारा यह जानकारी दिया गया।