-भव्य धार्मिक आयोजन
-कपुरी गांव के ब्रहमचारी बाबा पोखरे से सैकड़ों नर नारी कलश भर आए कालरात्रि मंदिर तक
-मंदिर निर्माणकर्ता पूर्व सैनिक श्याम नारायण ओझा की अगुवाई में उठा पूजन हेतु पावन जल
-बैंड बाजा के साथ सिर पर कलश लेकर सभी भक्त पैदल मार्च करते हुए पहुंचे मंदिर परिसर तक
बलिया : जिले में निर्मित मां कालरात्रि के प्रथम भव्य मां कालरात्रि मंदिर में मां कालरात्रि जी की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत बुधवार को भव्य जल भराव (कलश यात्रा) से हुई। सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने सुबह गांव के पश्चिम टोला में स्थित ब्रहमचारी जी पोखरा से जल लेकर मार्च करते हुए मंदिर परिसर पहुंच गए।
मां कालरात्रि मंदिर के निर्माण कर्ता पूर्व सैनिक श्याम नारायण ओझा की अगुवाई में कलश यात्रा पूरी हुई। बैंड बाजा के साथ सभी ने कलश मंदिर तक पहुंचाया। आचार्य संजय शास्त्री, मुन्ना उपाध्याय और विनय उपाध्याय की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश यात्रा पूर्ण कराया। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने भक्ति नृत्य भी किया। कलश यात्रा के बाद प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में पांचांग पूजन और मंडप प्रवेश का विधान संपन्न हुआ। कलश यात्रा में जगत नारायण ओझा, संतोष ओझा, मनोज तिवारी, मनीष ओझा व्यास, शशि ओझा दीवान जी, विनोद ओझा भालू, विकास ओझा, राजेंद्र ओझा सहित गांव के सभी व्यक्ति मौजूद रहे।