-आईसीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम
-तनविका ओझा बनी विद्यालय की टापर, अर्जित किया 97.2 फीसद अंक
बलिया : आईसीएसई बोर्ड परीक्षा दसवीं कक्षा के द्वितीय चरण परिणाम घोषित किया गया। जिले के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार सेक्रेड हार्ड स्कूल के के सभी 72 छात्र उत्तीर्ण हुए। विद्यालय में टापर होने का खिताब तनविका ओझा ने हासिल किया। उसे 97.2 फीसद अंक हासिल हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य नम्रता पांडेय ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सेक्रेड हार्ट स्कूल में जिन छात्रों ने सर्वाधिक बेहतर प्रदर्शन किया उसमें तनविका ओझा 97.2 ( Maths 100 and Computer 100), अंश पाठक 95%, वर्तिका सिंह, रिया यादव (संयुक्त) 93%, प्रियांशी मौर्या 92.6, रुद्रेश ओझा 91.8%, हर्षित ओझा 91.2%, रजनी वर्मा 91% तथा अदिति मिश्रा, पार्थ श्रीवास्तव (संयुक्त) 90% शामिल रहे। कुल 72 परीक्षार्थीयों में से 50 परिक्षार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाकर उत्तीर्ण किया, 10 ने 90% और उससे ज्यादा अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती नम्रता पाण्डेय ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।