Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

15 दिन में तत्कालीन प्रधान, सचिव और तकनीकी सहायक से होगी गबन धनराशि की वसूली

-जिलाधिकारी का आदेश

-पंदह ब्लॉक के सहुलाई ग्राम पंचायत में मिली 9,932 रुपये की अनियमितता

बलिया : विकासखंड पंदह के सहुलाई गांव में जांच के दौरान धन की अनियमितता साबित होने के बाद जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने रिकवरी का आदेश दिया है। वसूली तत्कालीन ग्राम प्रधान देवेंद्र चौहान, तत्कालीन सचिव मृत्युंजय राय व तकनीकी सहायक वीरेंद्र यादव से बराबर-बराबर होगी। वसूली के लिए जिलाधिकारी ने 15 दिन का समय भी दिया है। 

सनद रहे कि ग्राम पंचायत के मनोज कुमार श्रीवास्तव व ईश्वरचन्द तिवारी आदि ने जुलाई, 2019 में ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत नोटरी शपथ पत्र पर देकर की थी। तब तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच कराई गई थी। इसके बाद अन्तिम जांच इसी वर्ष अप्रैल में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से कराई गई। जांच में 9,932 रुपये की वित्तीय अनियमितता/गबन किया जाना पाया गया है। इसके बाद जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने तीनों से इस धनराशि की वसूली करने का आदेश जारी किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking