-हरीश मिश्र का 12वीं में अभिजीत गुप्ता का 10वीं में सर्वाधिक अंक
-विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने सभी को दी शुभकामना व बधाई
शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद के बेहतर शिक्षण संस्थानों में शुमार आरके मिशन स्कूल सागरपाली बलिया का सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम में इस बार भी बेहतर परिणाम रहा। परिणाम 12वीं में 95% और 10वीं में 100% रहा। 12वीं में हरीश मिश्र (पीबीसी) ने 95% तथा 10वीं में अभिजीत गुप्ता ने 95.5% अंक अर्जित किया। प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को बधाई दी।
आरके मिशन स्कूल बलिया का कक्षा 12वीं का सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा 95% परिणाम रहा। परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय परिवार में जश्न का माहौल रहा। कक्षा 12वीं में हरीश मिश्रा ( पीसीबी) 95%, श्रेयांश श्रीवास्तव (पीसीएस) 90%, अनुष्का जायसवाल (कॉमर्स) 90% व प्रिया राय (पीसीएम) ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय व चतुर्थ टॉपर रहें।
कक्षा 10वीं में सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम 100% रहा। अभिजीत गुप्ता 95.5%, पलक उपाध्याय 95%, शौर्य मिश्रा 92.5% तानिया वर्मा 92%, आदिति यादव 92%, प्रखर तिवारी 91.2%, आयुषी चौबे 91%, जीशान खान 91%, पलक पांडे 91%, सलोनी 90.5%, आशुतोष पांडे 90.5%, खुशी श्रीवास्तव 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉपर रहे। विद्यालय का परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम का प्रतिफल रहा। परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय परिवार में जश्न का माहौल रहा। छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के कुशल शिक्षण पद्धति व मार्गदर्शन को दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लाला रत्नेश्वर ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम को अत्यंत ही प्रशंसनीय बताया साथ ही कहा कि क्रमिक अध्ययन से सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। नियमित अध्ययन सफलता की प्रथम कुंजी है उन्होंने सफल छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उत्तम संसाधनों की उपलब्धता कराना उनका प्रथम लक्ष्य है जिससे छात्र-छात्राओं का सर्वाधिक विकास हो सके।