-बड़ा शैक्षणिक आयोजन
-मां सुरसरी सेवा संस्थान और ब्रेटिनो टेक्नोलॉजी के संयुक्त सहयोग का से आयोजन
शशिकांत ओझा
बलिया : माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा ब्रेटिनो टेक्नोलॉजी के तकनीकी सहयोग से खगोलीय घटनाओं की जानकारी देने के लिए दो दिवसीय मोबाइल तारामंडल आरके मिशन स्कूल सागरपाली में आयोजित किया गया।
मोबाइल तारामंडल का उद्घाटन स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि तारामंडल के शो के माध्यम से स्कूल के सभी बच्चों को खगोलीय घटनाओं, ग्रहों की पूरी जानकारी ब्रेटिनो टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा दी जाएगी। इस दौरान तारामंडल लेजर शो को देखकर सभी बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। इस दौरान डॉ सुधीर कुमार सिंह, प्रिंसिपल लाला रत्नेश्वर सहित शिक्षिका अंजनी प्रजापति, श्वेता वर्मा, आस्था सिंह, पेट्रीसिया ठाकुर का भरपूर सहयोग मिला।