Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

आरके मिशन स्कूल में संपन्न हुई राष्ट्रीय बाल विज्ञान की जनपदस्तरीय प्रतियोगिता

-शैक्षिक प्रतियोगिता का आयोजन

-जनपदस्तरीय टीम का हुआ चयन, आठ बाल वैज्ञानिकों का चयन

शशिकांत ओझा

बलिया : राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जिलास्तरीय प्रतियोगिता आरके मिशन स्कूल सागरपाली में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में जिलास्तरीय टीम के आठ बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ। मिर्जापुर में आयोजित प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिक जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। दो बाल वैज्ञानिकों को प्रतीक्षा सूची में भी चयनकर्ताओं ने रखा है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

जिलास्तरीय आयोजन आरके मिशन स्कूल सागरपाली बलिया में ही आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीपी मिश्रा सह राज्य समन्वयक, एनसीएससी उत्तर प्रदेश, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ प्रतिभा त्रिपाठी और आरके मिशन स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, बंगाली नित्य प्रस्तुत किया। प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि जीपी मिश्रा और डॉ अभिषेक मुखर्जी को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों ने निर्णायक मंडल के सामने अपने अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण किया।

निर्णायक मंडल द्वारा राज्य स्तर के लिए बलिया जिले से 04 बाल वैज्ञानिको के ग्रुप में आठ का चयन हुआ।  समृद्धि सिंह और अदिति ओझा, पायल सिंह और नंदनी गुप्ता आरके मिशन स्कूल सागरपाली बलिया तथा अधर्व और शुभम, आयुष राव और प्रियांशु अमन सनबीम स्कूल बलिया टीम का हिस्सा बने। दो बाल वैज्ञानिक एक होली पथ स्कूल सिंहपुर और एक एमएनबी स्कूल उजियार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया। जनपद स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक दिसंबर माह में मिर्जापुर में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन में बलिया जिले की तरफ से प्रतिभाग कर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। निर्णायक के रूप में एकेडमिक कोआर्डिनेटर डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, डॉ सीमा, अशोक सिंह यादव, त्रिवेंद्र कुमार, डॉ सुधा राना, डॉ संदीप पाण्डेय, डॉ अभिषेक मुखर्जी व श्री प्रकाश राय सहित सचिव सुमन सिंह ने सभी के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर कुमार सिंह जिला समन्वयक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बलिया ने किया। आभार आरके मिशन स्कूल के प्रिंसिपल लाला रत्नेश्वर ने किया। इस अवसर पर 106 बाल वैज्ञानिकों की टीम सहित 212 वैज्ञानिकों और 16 विद्यालय के प्रतिभगियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम प्रभारी पूनम सिंह, स्वेता वर्मा, पैट्रिशिया ठाकुर, रोहित कुमार, सौरभ मिश्रा, अविनाश कुमार पांडेय, परवेज अंसारी सहित सनबीम स्कूल अगरसण्डा, एमएनबी स्कूल उजियार, सेवा सदन स्कूल कथरिया, होली पथ कॉवेन्ट स्कूल सिंहपुर सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों और प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों की उपस्थिति रही।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking