-शैक्षणिक आयोजन
-विद्यालय के क्रीड़ांगन में बच्चों ने दिखाया अपने खेल का जौहर व दम
शशिकांत ओझा
बलिया : भारत सरकार की योजना के अंतर्गत जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय आरके मिशन स्कूल सागरपाली में शनिवार को “फिट इंडिया” आयोजन का समापन किया गया। आयोजन पिछले चार दिनों से चल रहा था।
“फिट इंडिया” आयोजन में बच्चों ने अपनी अद्भुत खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन दिवस के आयोजन की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। साथ में वरिष्ठ शिक्षिका मधु गुप्ता भी उपस्थित रहीं।
बच्चों की खेल में रुचि और उनका खेल के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर रेस, स्पून मार्बल रेस, जलेबी दौड़, टनल बॉल रेस सैक रेस आदि अन्य कार्यक्रमों का सभी बच्चों ने बहुत आनंद लिया। अपने उद्बोधन में प्रबंधक ने शिक्षा के साथ ही जीवन में खेल के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।
साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं के लिए यथोचित पुरस्कार की घोषणा की जिससे सभी बच्चों का मनोबल बढ़ा। प्रतिभागी बच्चों में कक्षा शिशु से पंचम तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शारिरिक शिक्षा संकाय के अध्यापक करमजीत गुप्ता एवं नसीम फातमा का अहम योगदान रहा। पूरे कार्यक्रम में अन्य शिक्षक ,शिक्षिकाओं का भी सहयोग रहा जिसमें रीता त्रिपाठी, मनीषा सिंह, रीता देवी, सुनील मिश्र , अंजनी, प्रशांत मौर्य का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन हिन्दी अध्यापक उत्कर्ष तिवारी ने किया।