Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

आरके मिशन स्कूल ने किया सागरपाली को “ग्रीन सागरपाली” बनाने की सार्थक पहल

-वन महोत्सव आयोजन

-पूरे गांव में स्कूली बच्चों ने प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव संग घूम घूम कर किया पौधरोपण

-प्रार्थना स्थल पर विद्यालय की दो बच्चियों की प्रस्तुति ने मोहा सबका मन

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया :  शिक्षा के क्षेत्र में पूरे जनपद के अंदर सदैव अपना पताका फहराने वाले आरके मिशन स्कूल ने शनिवार को वन महोत्सव के अवसर पर एक और रचनात्मक कार्य किया। स्कूली बच्चों ने ग्राम पंचायत सागरपाली को ग्रीन सागरपाली बनाने के उद्देश्य के साथ अपने प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव के साथ पूरे गांव में घूम घूम कर पौधरोपण किया।

आरके मिशन स्कूल में वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ ही हुई। प्रार्थना स्थल पर ही कक्षा 10वीं की छात्रा अनन्या मिश्रा एवं विशाखा गिरि ने मंच पर वृक्ष के रूप में खड़े होकर ”मुझे काटो मत दुखता है” संदेश देते हुए बहुत ही मनमोहक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया।  कार्यक्रम बहुत ही जीवंत प्रतीत हो रहा था। वहां उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्रों ने कार्यक्रम का आनंद लेते हुए करतल ध्वनि से दोनों छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन अदिति ओझा एवं परी सिंह द्वारा किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव के दिशा निर्देश से विद्यालय के छात्रों द्वारा सागरपाली गांव में घूमकर पौधरोपण किया गया। सर्वप्रथम सागरपाली स्थित प्रसिद्ध माताजी के मंदिर के पास पहुंचकर बच्चों ने माता जी को प्रणाम किया तथा नीम एवं गुड़हल के पौधे का रोपण किया। पौधरोपण का महत्व बताते हुए अनामिका, प्रिया, अंजली, निशांत, यश कुमार, मुकेश यादव, आकाश चतुर्वेदी, सत्या गुप्ता, दुर्गा सिंह, रौनक, राधा, रतन इत्यादि छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस प्रकार सागरपाली गांव के कई सार्वजनिक स्थल पर पौधरोपण  किया गया। गांव के कई लोगों को पौधा देते हुए उन्हें लगाने के लिए प्रेरित किया गया। गांव के लोग भी बढ़-चढ़कर स्कूल के पौधरोपण  का आनंद ले रहे थे।

आरके मिशन स्कूल द्वारा वृक्षारोपण का यह बड़ा ही खूबसूरत आवाहन है। पौधरोपण के साथ मौजूदा स्थान पर उपस्थित लोगों को खाद वितरित करते हुए उनकी देखभाल करने को कहा गया। विद्यालय के प्रबंधक द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि वह एक महीना तक ऐसे ही बच्चों द्वारा समय-समय पर पौधरोपण कराएंगे एवं ”पौधरोपण जागरूक अभियान” कार्यक्रम को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने में प्रयासरत रहेंगे। वृक्षारोपण भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के प्रबंधक समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं, प्रशांत मौर्य, हरिओम, सुनील मिश्रा, रंजना राय, संतोष कुमार, करमजीत गुप्ता एवं कंचन मिश्रा आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking