उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

ट्रक-ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत, ट्रैक्टर सवार तीन गंभीर रूप से घायल

ब्रजेश दूबे 

गड़वार (बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिया गड़वार मार्ग पर स्थित होराइजन स्कूल के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर व ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया उसके परखच्चे उड़ गए। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

देर शाम को गड़वार की तरफ से ट्रक बलिया की तरफ जा रहा था वहीं विपरीत दिशा से ट्रैक्टर आ रहा था। होराइजन स्कूल के समीप दोनों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे ट्रैक्टर में सवार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। सरयां निवासी राधा, चाँदपुर निवासी जितेंद्र  व जैतपुरा निवासी विजेंद्र गंभीर रूप से घायलों में शामिल रहे। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी श्रीधर पांडेय ने तीनों घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया वहीं ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने चले आये।