
रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : कोतवाली क्षेत्र स्थित बांसडीह-बलिया मार्ग पर स्थित राजपुर गांव के पास किसी तेज रफ्तार वाहन के धक्के से 35 वषींय युवक की मौत हो गयी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।



शिवरामपुर गांव निवासी भूलन गोंड राजपुर बाजार से अपने घर जा रहा था। मुख्य सड़क पर स्कूल के सामने किसी वाहन ने भूलन को रौद दिया। दुर्घटना में उसके सिर, पैर व पेट में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत मौके पर ही हो गई। वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया और घटना की छानबीन में पूरे मनोयोग से जुट गई है।