उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

-सड़क हादसा

-कनैला गांव के बिसुकिया मोड़ पर हुई दुर्घटना

-गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क पर चक्काजाम

ब्रजेश दुबे

गड़वार (बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के फेफना – गड़वार मार्ग पर कनैला गांव के बिसुकिया मोड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के मनियर निवासी धीरज गोंड़ पुत्र अशोक गोंड़ सोमवार को फेफना कुछ घरेलू कार्य हेतु गया था। वहां से वापस बाइक से आ रहा था। अभी कनैला गांव के बिसुकिया मोड़ पर पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने धक्का मार दिया। जिससे धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर ही धीरज की मौत हो गई। आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। किसी तरह लोगों ने घटना के बाद भाग रहे बोलेरो को पकड़ लिया तथा पुलिस को सूचना दिया। घटना से आक्रोशित लोगों व परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजा के लिए जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर परिजनों को यथासंभव सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग माने। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया वहीं बोलेरो को थाने लेकर चली आयी।