-दुर्घटना के बाद लग गया जाम
-जाम खुलवाने के लिए पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत
शशिकांत ओझा
बलिया : चितबड़ागांव थानान्तर्गत वाराणसी मुख्य मार्ग (एनएच 31) पर मंजू मेमोरियल आईटीआई स्कूल के पास शाम मंगलवार देर शाम डंफर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। अवरुद्ध आवागमन को प्रारंभ कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बलिया की तरफ से एक ही बाइक पर सवार तीन युवक आ रहे थे कि आगे से आ रही डंफर से टकरा गए। टक्कर इतनी गंभीर थी कि वहां उनके देखने उठाने में ही एनएच पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना चितबड़ागांव थाने को हुई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने घायलों को तत्काल बलिया जिला अस्पताल भेजवाया।
पुलिस की मशक्कत के बाद आवागवन बहाल हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों युवकों ने शराब का सेवन किया था। वह लोग नाम पता बताने में भी असमर्थ थे। बस बताया कि वे रसड़ा से आ रहे थे।