-सड़क हादसा
-नरही थाना क्षेत्र के भरौली चट्टी के पास अमाव में हुई दुर्घटना
-टैंपो में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार टकराईं पेड़ से



शशि कमल राय
नरही (बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के भरौली चट्टी के थोड़ा पहले अमाव मोड़ के समीप तेज रफ्तार कार ने कहर ढा दिया। बलिया से बक्सर की तरफ जा रही मारुति कार ने सामने से आ रही टैंपू में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टेंपो पलट गई और उसमें बैठी सवारियां चोटिल हो गई । अनियंत्रित कार भी सामने पेड़ में जा भिड़ी। संयोग ही रहा कि कार सवार बच गए पर टैंपो सवार चुटहिल हो गए।

बलिया से बक्सर की जा रही तेज रफ्तार सीधे टैंपो में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार ने सामने दिख रहे पेड़ में जाकर दोबारा टक्कर मार दिया। कार सवार सभी लोग सुरक्षित थे परंतु टेंपो में सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए । जिनमें से चार को गंभीर चोटें आई। घायलों में निजामुद्दीन (60) निवासी कथरिया, अजय गिरि (26) निवासी चितबड़ागांव, कुसुम देवी (56) निवासी कथरिया और सोनी (35) निवासी कथरिया शामिल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन करके घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

