-भीषण सड़क हादसा
-चितबडागांव थाना क्षेत्र के बढ़वलिया से फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गई थी बारात
शशिकांत ओझा
बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर फेफना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राजू ढाबा और गोपाल मांगलिक भवन के बीच बुधवार देर रात की रात असंतुलित होकर टाटा सफारी पलट गई। मौके पर ही हादसे में चार की मौत है गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। सफारी बारात से लौट रही थी।
फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में चितबड़ागांव के बढवलिया से बारात गई थी। बारात से लौटते समय सफारी अचानक अनियंत्रित होकर राजू ढाबा और गोपाल मैरेज हाल के पास सड़क से नीचे खाई में पलट गई। चालक सहित पांच लोग सफारी में सवार थे । चार की मौत हो गई वहीं एक गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। मृतकों की शिनाख्त क्रमशः रितेश गोंड 32 वर्ष निवासी तीखा थाना फेफना, सत्येंद्र यादव 40 वर्ष निवासी जिला गाज़ीपुर, कमलेश यादव 36 वर्ष बढ़वलिया थाना चितबड़ागांव व राजू यादव 30 वर्ष बढ़वलिया थाना चितबड़ागांव के रूप में हुई। घायल छोटू यादव 32 वर्ष निवासी बढ़वलिया थाना चितबड़ागांव का इलाज जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है।