Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

सड़क पर शव रख किया घंटों जाम, प्रशासनिक गुहार के बाद शुरू हो सका परिचालन

-पब्लिक का आक्रोश

-पिटाई कर मौत के घाट उतारने वाले दबंगों की गिरफ्तारी की मांग रहा मुद्दा

ददन यादव

सिंहाचवर (बलिया) : गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचवर कला में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को हुए मारपीट में एक पक्ष के घायल तीन लोगों में से एक की मौत का मामला सोमवार को भी काफी गरम दिखा। लोगों का आक्रोश ऐसा फूटा की पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़क पर रख घंटों फेफना-रसड़ा मार्ग (राजधानी मार्ग) पर परिचालन अवरुद्ध हुआ। प्रदर्शनकारियों ने पिटाई करने वाले दबंगों की गिरफ्तारी तथा मृतक को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की सार्थक पहल पर समाप्त हो सका।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

विदित हो कि गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचंवर कलां गांव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के राजमंगल गुप्ता (43), शिवमंगल गुप्ता (52) और कृष्णावती देवी (34) पत्नी राजमंगल गुप्ता की बुरी तरह पिटाई कर दी। तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने राजमंगल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उन्हें ले तो गये परंतु उपचार के दौरान राजमंगल की मौत हो गयी। गड़वार पुलिस ने घायल शिवमंगल की बेटी की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को राजमंगल का शव गांव पहुंचा, जिसे फेफना-रसड़ा मुख्य मार्ग पर गांव के सामने रखकर लोगों ने जाम कर दिया। इससे आवागमन ठप हो गया। पीड़ित परिवार के पक्ष में खड़े लोग सरकारी मुआवजा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इसकी जानकारी होते ही गड़वार, फेफना आदि थानों की पुलिस पहुंच गयी। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, एसडीएम सदर जुनैद अहमद, सीओ सीटी प्रीति त्रिपाठी, तहसीलदार एसएन सरोज आदि भी पहुंच गये। एसडीएम ने बातचीत कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया, इसके बाद जाम समाप्त हो सका। सड़क जाम करने में सैकड़ों ग्रामीण और मृतक परिवार के शुभेच्छु मौजूद रहे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking