Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

परिवहन मंत्री ने जिले को दिया एक और सुविधा, दिखाई 10 नई बसों को हरी झंडी

-जनपद विकास का एक और अध्याय

-जीराबस्ती रोडवेज वर्कशाप के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य का किया शिलान्यास

शशिकांत ओझा

बलिया : नगर से सटे जीराबस्ती स्थित राज्य परिवहन निगम वर्कशाप के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण का शिलान्यास परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने वैदिक मंत्रोचार के बीच किया। इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह परिवहन विभाग से संचालित 10 नई बसों का उद्घाटन भी विधि विधान से पूजन करने के बाद हरी झण्डी दिखाकर किया। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

सोमवार के दिन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पहली बार बजट में दो हजार बसों को खरीदने के लिए सीएम योगी ने व्यवस्था की है। परिवहन निगम के बेड़े में सात हजार बसों को शामिल करने का लक्ष्य है। इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के लिए दो सौ करोड़ बजट में मिला। डिपो आदि का निर्माण के लिए सौ करोड़ की व्यवस्था की गयी है। नयी बसों खरीदने के लिए चार सौ करोड़ मिला है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि 93 आरएम और एआरएम की भर्ती जल्द होगी। परिवहन विभाग में सिपाही की भर्ती की जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है परिवहन निगम संकट का साथी है। कोरोना काल में परिवहन निगम ने यह सिद्ध भी किया है। कहा कि एक लाख गांवों में से 88 हजार गांवों में परिवहन की बसें पहुंच रही है। 12 हजार गांवों में भी पहुंचाने का प्रयास परिवहन निगम कर रहा है। प्रयागराज कुंभ से पूर्व 2025 तक सात हजार नयी बसें ला देंगे। प्रदेश के 23 बस अड्डों को हवाई अड्डों की तरह बनाया जायेगा। बलिया का बस अड्डा भी हवाई अड्डा की तरह नयी तकनीक से बनाया जायेगा। झारखंड और बंगाल के लिए भी बस चलाने की बात कही। 

Advertisement


7489697916 for Ad Booking