-जनपद विकास का एक और अध्याय
-जीराबस्ती रोडवेज वर्कशाप के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य का किया शिलान्यास
शशिकांत ओझा
बलिया : नगर से सटे जीराबस्ती स्थित राज्य परिवहन निगम वर्कशाप के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण का शिलान्यास परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने वैदिक मंत्रोचार के बीच किया। इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह परिवहन विभाग से संचालित 10 नई बसों का उद्घाटन भी विधि विधान से पूजन करने के बाद हरी झण्डी दिखाकर किया।
सोमवार के दिन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पहली बार बजट में दो हजार बसों को खरीदने के लिए सीएम योगी ने व्यवस्था की है। परिवहन निगम के बेड़े में सात हजार बसों को शामिल करने का लक्ष्य है। इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के लिए दो सौ करोड़ बजट में मिला। डिपो आदि का निर्माण के लिए सौ करोड़ की व्यवस्था की गयी है। नयी बसों खरीदने के लिए चार सौ करोड़ मिला है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि 93 आरएम और एआरएम की भर्ती जल्द होगी। परिवहन विभाग में सिपाही की भर्ती की जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है परिवहन निगम संकट का साथी है। कोरोना काल में परिवहन निगम ने यह सिद्ध भी किया है। कहा कि एक लाख गांवों में से 88 हजार गांवों में परिवहन की बसें पहुंच रही है। 12 हजार गांवों में भी पहुंचाने का प्रयास परिवहन निगम कर रहा है। प्रयागराज कुंभ से पूर्व 2025 तक सात हजार नयी बसें ला देंगे। प्रदेश के 23 बस अड्डों को हवाई अड्डों की तरह बनाया जायेगा। बलिया का बस अड्डा भी हवाई अड्डा की तरह नयी तकनीक से बनाया जायेगा। झारखंड और बंगाल के लिए भी बस चलाने की बात कही।