Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

रोहित हत्याकांड के आधा दर्जन आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया इनाम

-बांसडीह हत्याकांड

-मृतक के पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गुहार, फांसी की मांग

शशिकांत ओझा

बलिया : बांसडीह कोतवाली गेट के पास शनिवार को हुई रोहित पाण्डेय की निर्मम हत्याकांड में जहां पुलिस अधीक्षक ने बड़ा एक्शन लिया है वहीं मृतक के पिता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने हत्याकांड में नामजद आधा अभियुक्तों को फरार घोषित करने के साथ ही प्रत्येक पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये इनाम राशि की घोषणा किया है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी से संबंधित परिणामजनक सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखते हुए उन्हें उपरोक्त पुरस्कार की राशि प्रदान की जायेगी। गौरतलब हो कि मनबढ़ बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े कोतवाली गेट के पास बांसडीह कस्बा निवासी रोहित पाण्डेय की निर्मम हत्या धारदार हाथियार से कर दिया था। हत्या के संबंध में बांसडीह कोतवाली पुलिस ने धारा 191(2), 191(3), 190, 103(1) बीएनएस में के तहत 06 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 

मृतक के पिता ने लगाई योगी से गुहार

मृतक रोहित पांडेय के पिता दीप नारायण पांडेय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रकरण में बांसडीह पुलिस की उदासीनता पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। कहा जिस तरह से कोतवाली गेट पर आरोपियों ने मेरे पुत्र की निर्मम हत्या की उन्हें भी उसी तरह की भयावह सजा मिलनी चाहिए।

यह हैं 25 हजार के इनामिया अभियुक्त

1.रोहित यादव उर्फ राइडर पुत्र भुट्टेलाल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह
2.शेखर यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह
3.अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह
4. बागी यादव पुत्र राजा यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह
5. जवाहर गोड़ पुत्र विजय गोड़ निवासी पिण्डहरा थाना बासंडीह
6. प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह

Advertisement

7489697916 for Ad Booking