-बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा आयोजन
-रोटरी क्लब बलिया और देवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन
शशिकांत ओझा
बलिया : रोटरी क्लब बलिया एवं देवा फाउंडेशन वाराणसी के तत्वाधान में निशुल्क वृद्धावस्था मानसिक रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन बलिया के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने किया।
उद्धाटन के बाथ चिकित्सा शिविर के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर वेणुगोपाल झवर ने वृद्धावस्था के समय होने वाले मानसिक रोगों के बारे में बताते हुए कहे कि आज के समय में 60 साल के बाद मुख्यतः मानसिक रोग अकेलेपन के कारण देखा जा रहा है। जिसमें वृद्धजन अकेले होने के एहसास के बारे में सोच सोच कर ही मानसिक विकार बढ़ाते जा रहे हैं। उन्होंने मोबाइल को भी मानसिक बीमारी बढ़ाने का एक कारण बताया। कहां की मोबाइल पर ज्यादा समय देना और अपने घर में माता-पिता या अन्य उम्रदराज व्यक्तियों क़ो इग्नोर करना भी एक कारण है।
ज्यादा देर तक एक जगह बैठे रहना और शारीरिक श्रम का ह्रास भी एक कारण बनता जा रहा है। कार्यक्रम को सफल रूप से क्रियान्वित करने में रोटरी क्लब बलिया के अध्यक्ष रो. अनिल कुमार, सचिव रो. शिखर सहगल का प्रमुख रूप से योगदान रहा। शिविर में कुल 75 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन हुआ और धीरे-धीरे बढ़ाते हुए करीब 90 व्यक्तियों का चेकअप डा. वेणुगोपाल झवर एवं उनके साथ आए हुए डा. धनंजय ने किया। देवा फाउंडेशन की ट्रस्टी डा. मोहिनी झवर ने सबको साधुवाद देते हुए इस तरह के कार्यक्रम को देवा फाउंडेशन के तत्वधान में आगे भी कराने का आश्वासन दिया।
शिविर की व्यवस्था देखने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार पहुंचे और व्यवस्थाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया और रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया। शिविर में मुख्य रूप से रोटरी क्लब बलिया के रोटेरियन हर्ष श्रीवास्तव, रोटेरियन एसएस श्रीवास्तव, रोटेरियन अमिताभ शंकर, रोटेरियन अजीत कुमार, रोटेरियन जियाउल इस्लाम, रोटेरियन मोहम्मद तारिक़ रोटेरियन राजकुमार, रोटेरियन घनश्याम, रोटेरियन अजय कुमार, एवं रोट्रेक्ट के अध्यक्ष सत्यजीत गुप्ता सचिव कन्हैया लाल गुप्ता थे। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन डॉक्टर जी प्रसाद ने किया।